गोंदिया: 11 नं. की बाजार सीट बनीं राजनीतिक अखाड़ा, भाजपा-कांग्रेस में वर्चस्व की जद्दोजहद

39 Views अभय अग्रवाल, शकील मंसूरी, स्वेता पुरोहित, अहमद मनिहार के भाग्य का फैसला करेगी जनता!! गोंदिया। 9 दिसंबर गोंदिया नगर परिषद चुनाव में 44 में से 41 नगर सेवक एवं नगराध्यक्ष पद का चुनावी मतदान 2 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ। परंतु ऐन चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को प्राप्त हुए कुछ आक्षेप के बाद गोंदिया नगर परिषद के प्रभाग क्र.11, 16 और 3 में एक-एक सीट के चुनाव रद्द कर दिए गए थे। अब इन्ही शेष सीटों पर चुनाव आगामी 20 दिसंबर को होने जा रहे है, जिस…

Read More