शहर के सिंहासन का कौन होगा “सरताज़.?”

477 Views जाहिद (जावेद) खान। गोंदिया। आज 17 नवंबर को नगर परिषद चुनाव उम्मीदवारी नामांकन के आखरी दिन शहर में राजनीतिक पार्टियों का सैलाब उमड़ पड़ा। कांग्रेस, भाजपा, राकांपा, शिवसेना, बसपा, आप ने शक्ति प्रदर्शन का हुजूम दिखाकर खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश की। सड़कों पर महिला, पुरुष और युवाओं की फौज से शहर में राजनीतिक पर्व का अहसास हो रहा था। कांग्रेस ने नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगराध्यक्ष स्व.गोविंदभाऊ शेंडे के पुत्र एवं पूर्व सभापति सचिन शेंडे को प्रत्याशी बनाया, वहीं भाजपा ने पूर्व नगराध्यक्ष…

Read More