चुनावी गर्मी में ठंड की बहार, पूरे महाराष्ट्र में गोंदिया दूसरा सबसे ठंडा जिला @10.5

115 Views  प्रतिनिधि। 12 नवंबर गोंदिया। एक तरफ महाराष्ट्र में चल रहे नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनावों ने माहौल गर्मा दिया है वही दूसरी तरफ उत्तरी दिशा से आ रही शीत लहरों ने ठंड की बहार से चुनावी मौसम में उम्मीदवारों में कुल्फी जमा दी है। दिनभर चुनावी गर्मी शाम होते ही ठंड में सिकुड़ती हुई वीरान नजर आती है। महाराष्ट्र में अ दर्जे की नगर परिषद कही जाने वाली गोंदिया नगर परिषद के चुनाव में भी यही स्थिति निर्माण है। जिले का न्यूनतम तापमान पूरे राज्य में…

Read More