57 Views प्रतिनिधि।07 अक्तूबर गोंदिया। युवावस्था से भगवा लेकर समाजसेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले कट्टर शिवसैनिक मुकेश शिवहरे ने इस बार गोंदिया नगर परिषद से नगराध्यक्ष का चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कल 6 अक्तूबर को गोंदिया नगर परिषद में नगराध्यक्ष आरक्षण ओबीसी जनरल घोषित होने पर शिवसेना (शिंदे गुट) जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने आगामी नप नगराध्यक्ष चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर की है। उन्होंने कहा गोंदिया शहर का विकास पिछले 3 सालों से लटका हुआ है। शहर में अव्यवस्था का आलन है। शहर की सुंदरता…
Read More