266 Views प्रतिनिधि। गोंदिया। राज्य में 34 वर्ष पुरानी सुशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं की संगठना, “महाराष्ट्र इंजीनियर असोसिएशन के स्टेट पदाधिकारी प्रशांतसिंह भारतसिंह चौहान को नागपूर में 24 सितंबर को आयोजित संगठना की बैठक में गोंदिया जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर इंजीनियर्स की कमान उनके कांधो पर सौंपी गई। इस उपलक्ष्य पर गोंदिया स्थित स्वागत लॉन में प्रशांतसिंह चौहान के नए जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर सत्कार समारोह रखा गया। जहाँ राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी इंजी. प्रदीप पडोळे, प्रदेशाध्यक्ष हकीमभाई महासचिव सुधीर मानकर प्रदेश उपाध्यक्ष मुर्तुजखान, पूर्व…
Read More