206 Views नागपूर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में, महामेट्रो को नागपुर में कामठी राजमार्ग पर 5.62 किलोमीटर लंबे सबसे बड़े डबल-डेकर वायडक्ट (मेट्रो) के निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भारत में सबसे लंबा यह डबल-डेकर पुल वास्तुकला और प्रौद्योगिकी का एक शानदार उदाहरण है। एकल स्तंभ स्तंभ पर निर्मित 5.62 किलोमीटर लंबा यह चार लेन वाला फ्लाईओवर बहुस्तरीय परिवहन प्रणाली से सुसज्जित है, जिसमें पहले स्तर पर राजमार्ग, दूसरे स्तर पर मेट्रो और जमीन पर एक मौजूदा सड़क है। इस फ्लाईओवर पर पांच…
Read More