नागपुर: सीजेआई भूषण गवई ने जब याद किया, शिक्षा महर्षि मनोहरभाई पटेल का वो विशेष योगदान..

171 Views प्रतिनिधि। 04 अगस्त नागपुर। शनिवार को नागपुर स्थित दीक्षा भूमि स्मारक समिति द्वारा संचालित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय के हीरक महोत्सव समारोह में पधारे देश के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने अपने संबोधन में महाविद्यालय से जुड़ी कुछ पुरानी यादों को ताज़ा कर उन बातों से सभी को रूबरू कराया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया श्री भूषण गवई ने कहा, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय के स्थापना को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने काफी संकटों का सामना किया। उन्होंने कहा, पहले इस महाविद्यालय की शुरुआत चार खोली के साथ हुई थी।…

Read More