प्रतिबंधित गुटखे की अवैध बिक्री, अधिकारियों के खिलाफ शिवसेना खोलेंगी मोर्चा- मुकेश शिवहरे

238 Views  गोंदिया,(01अगस्त)। महाराष्ट्र राज्य में तम्बाकू युक्त गुटखा एवं पान मसाला और सुगंधित तंबाखू को प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद गुटखा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोंदिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री जारी है. इस नशायुक्त प्रतिबंधित गुटखे, सुंगन्धित तम्बाकू की बिक्री पर रोक के बावजूद गुटखे, खर्रा की बिक्री अब युवाओं को जहर परोसने की खुली दुकान बन चुकी है, जिससे गुटखा खाना और दूसरों को खिलाना अब फैशन बन गया है. इस मामले पर शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने…

Read More