गोंदिया: 30 घंटे भारी बारिश से सराबोर हुआ शहर, गटर लाइन के अधूरे कार्य से सड़कों का सत्यानाश

693 Views प्रतिनिधि। 8 जुलाई गोंदिया। पिछले 30 घंटे से जारी भारी बारिश से गोंदिया शहर बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के अनेक निचले क्षेत्रों में पानी का जमाव होने से सड़के नालियों और नालों में तब्दील हो गई है। गौरतलब हो कि 7 जुलाई को भारतीय मौसम विभाग ने गोंदिया जिले को रेड अलर्ट में घोषित किया था। पिछले 30 घंटो से बारिश नॉन स्टॉप हल्की और जोरदार स्वरूप में आ रही है। आज मौसम विभाग ने भले येलो अलर्ट जारी किया हो पर बारिश की…

Read More