गोंदिया: 6 माह से डीजल के लिए निधि नही, “एम्बुलेंस” के पहिये रुके, स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ाई..

306 Views प्रतिनिधि। 16 अप्रैल गोंदिया। एक तरफ सरकार करोड़ो रूपये विकास कार्यो में खर्च करती दिखाई देती है, वही स्वास्थ्य सेवा के पहिये अगर छोटी सी निधि से लड़खड़ा जाए तो आप क्या कहेंगे? गोंदिया महिला जिला रुग्णालय की जीवनदायिनी एम्बुलेंस के पहिये डीजल के लिए निधि नही मिलने से थम गए है। ये गंभीर मामला एम्बुलेंस सेवा बाधित होने से स्वास्थ्य विभाग की अकर्मण्यता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। ये मामला उस समय उजागर हुआ, जब एक प्रसूता महिला की जिला महिला अस्पताल में मौत हो…

Read More