बीड़ को बिहार बनाने वाले हत्यारों को फांसी की सजा मिलें- शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

261 Views  मस्साजोग में सरपंच की निर्मम हत्या प्रकरण पर उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र गोंदिया। 9 दिसंबर 2024 को बीड जिले के केज तहसील अंतर्गत मस्साजोग ग्राम पंचायत के युवा सरपंच संतोष देशमुख की बिहार पैटर्न में दिनदहाड़े रास्ते से अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के इस चर्चित हत्या प्रकरण को अनेक दिन बीत चुके है पर आरोपियों को अब तक सजा नही मिल पायी। इस मामले पर शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने तीव्र रोष व्यक्त कर युवा सरपंच के कातिलों को फांसी की…

Read More