741 Views गोंदिया। अपने सामाजिक कार्यो के जुनून से कम उम्र में छोटे से शहर से ऊंची छलांग लगाकर देश की बड़ी संस्थाओं से जुड़े एसीआई गोंदिया रॉयल के संस्थापक अमन कारडा को दिल्ली में उच्च पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। ये सम्मान मिलने से गोंदिया का नाम रोशन हुआ है। अमन कारडा उद्योगपति गंगाराम (गुड्डू) कारडा के 28 वर्ष के बेटे है। कम उम्र में ही जेसीआई इंडिया से जुड़कर सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर वे पुरुस्कृत किये जा चुके है। वे जेसीआई इंडिया जोन -9…
Read More