नाना के बड़बोलेपन पर शिवसेना का प्रहार, कांग्रेस के अहंकार को महायुति दिखाएगी जगह- मुकेश शिवहरे

1,459 Views  प्रतिनिधि। गोंदिया। शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने 13 सितंबर को कांग्रेस के घरवापसी कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के बड़बोलेपन पर तिखा प्रहार किया। मुकेश शिवहरे ने कहा, भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत मात्र 35 हजार वोटों से हुई है। ये जीत एक्सिडेंटल जीत है। छोटी सी जीत पर अहंकारी होकर बड़बोलेपन बातें करना ठीक नही है। मुकेश शिवहरे ने कहा, भाजपा-शिवसेना और एनसीपी की महायुति सरकार राज्य को उन्नति की दिशा पर लेकर जा रही है, जो कांग्रेस के आंखों में खटक रही है।…

Read More