कश्मीर मैराथन-‘द ऑटम रेस’ में भाग लेने, धावकों के लिए सुनहरा अवसर..

952 Views    गोंदिया , 4 सितंबर: जम्मू-कश्मीर सरकार 20 अक्टूबर 2024 को ‘ कश्मीर मैराथन-द ऑटम रेस ‘ का आयोजन कर रही है । इसे दो भागों में बांटा गया है, कुल 42 किमी की दूरी की फुल मैराथन और 21 किमी की दूरी की हाफ मैराथन। इस मैराथन को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) द्वारा मान्यता प्राप्त है , जिससे यह मैराथन एक अंतरराष्ट्रीय मानक बन गया है। मैराथन के विजेताओं को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन में मुख्य विजेता के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार है और विभिन्न…

Read More