विधानसभा चुनाव बाद, एक वर्ष के रिकॉर्ड अवधि में पुरा होंगा रेल्वे उडानपुल का निर्माण- गोपालदास अग्रवाल

374 Views दुर्गा चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सोलर विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ.. गोंदिया : गोंदिया शहर दुर्गा चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सोलर विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, राधेश्याम अग्रवाल (भाया), दामोदर अग्रवाल, किसनलाल खंडेलवाल, वल्लभदास सोनी, वासुदेव बरबटे, गजाधर लिल्हारे, अशोक चौधरी, शहर अध्यक्ष अमित झा, पार्षद शकीलभाई मन्सुरी की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ। प्रस्तावना रखते हुए अजय खंडेलवाल ने कहा कि, शहर के हृदयस्थल दुर्गा चौक के इस श्री दुर्गा मंदिर का निर्माण सभी समाजबंधुओं के प्रयत्नों से…

Read More