गोंदिया: एक ही व्यक्ति के अलग अलग बैंक खातों से अज्ञातों ने उड़ाई 16 लाख रुपये की रकम..

1,725 Views क्राइम रिपोर्टर। गोंदिया। रामनगर थाने में एक बैंक खातों से पैसा उड़ाने का ऐसा मामला दर्ज हुआ जिससे अब हर व्यक्ति अपनी जमापूंजी की सुरक्षा को लेकर दहशत में है। यहां एक व्यक्ति के अलग अलग बैंक अकाउंट से चार दिनों में 16 लाख रुपये से अधिक की रकम को निकाली गई है। ये एक बड़ा फ़्रॉड है जिसे लेकर पुलिस महकमा भी शख्ते में आ गया है। फिर्यादि गुलशन मिताराम रहांगडाले उम्र 33 वर्ष, निवासी मलपुरी, पोस्ट हीरापुर तहसील गोरेगाँव जिला गोंदिया, हाल मुकाम चामट नगर गेट,…

Read More