889 Views गोंदिया। 8 अप्रैल पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान सांसद एवं एनसीपी चीफ प्रफ़ुल्ल पटेल महायुति के उम्मीदवार सुनील मेंढे चुनाव प्रचारार्थ भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसभाएं कर रहे है। उनकी सभाओं में हजारों जनसमुदाय की उपस्थिति से चुनाव को रोमांचक बना दिया है। सांसद प्रफुल्ल पटेल, रोजाना 3-4 जनसभाएं कर रहे है। वे अबतक भंडारा, पवनी, लाखनी, साकोली, सांनगड़ी, अर्जुनी मोरगाँव, तिरोडा, वरठी, गोरेगाँव, गोंदिया, तुमसर सहित अनेक ग्रामो में जनसभाएं व ग्रामीणजनों से भेंट मुलाकात कर चुके है। सांसद प्रफ़ुल्ल की सक्रियता इतनी है कि वे सुबह…
Read More