अंशुल बिसेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनें भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष…

324 Views प्रतिनिधि। 15 नवम्बर गोंदिया। भारतीय जनता पार्टी के छात्र परिषद व  भाजयुमो में सोशल मीडिया के मुख्य पदों में रहकर पार्टी विचाराधाराओं को सक्रियता से आगे बढाने वाले भाजपा के युवा आइकॉन अंशुल बिसेन को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। अंशुल बिसेन के पार्टी के प्रति सक्रियता एवं प्रमुख भूमिका को देखते हुए पक्ष ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें गोंदिया जिले का भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अंशुल बिसेन की युवाओँ में बेहतर पकड़ होने से वे 2016 से 2020 तक अखिल…

Read More