अलर्ट: पुजारीटोला के 8 गेट खुले, आज रात संजय सरोवर से छोड़ा जाएगा पानी…

2,214 Views

बढ़ेगा वैनगंगा नदी में जलस्तर, नदी किनारों के गाँव को सावधानी बरतने की सलाह..

प्रतिनिधि। 16 जुलाई
गोंदिया। पिछले 3 दिनों से जारी लगातार बारिश से जिले के नदी, नाले, जलाशय और तालाब लबालब हो गए है। गोंदिया सहित जिले में आमगांव, सालेकसा, देवरी, सड़क अर्जुनी तहसील में अतिवृष्टि हुई है।
बारिश के निरंतर जारी रहने से वैनगंगा नदी, बाघनदी, पांगोली नदी में जलस्तर बड़ा है। इसके आलावा पुजारीटोला जलाशय में जलस्तर बढ़ने से उसके रखरखाव हेतु जल निकासी जारी है।
पुजारीटोला जलाशय से पानी के निकासी हेतु 4 गेट पहले ही खुले थे, जिसमें और 4 गेट 0.30 मीटर खोलकर कुल 170.48क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन से सूचना मिली है कि मध्यप्रदेश स्थित संजय सरोवर (भीमगढ़) जलाशय का जलस्तर बढ़ने पर आज रात 9.30 बजे करीब 5 गेट खोले जाएंगे, जिसमें से 10 हजार घनफिट प्रतिसेकंड (283.17 क्युमेक्स) जल निकासी की जाएगी।
संजय सरोवर से छोड़ा गया पानी वैनगंगा में पहुँचने पर जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी, इसलिए जिला प्रशासन ने जिले के नदी किनारे के सभी गाँव के नागरिकों को आव्हान व चेतावनी दी है कि वे सतर्कता बरते और नदी क्षेत्र से दूर रहे।

Related posts