गोंदिया: पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 पांच लोगों से ऐंठे 37 लाख..

1,200 Views

 

रिपोर्टर, 15 जुलाई
गोंदिया। एक धूर्त आरोपी ने मुंबई पुलिस में हूँ कहकर पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लोगों से 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सालेकसा थानांतर्गत सामने आया है।
धोखेबाजी की ये वारदात वर्ष 2021 से 2022 के दौरान घटित हुई। आरोपी ने आमगांव खुर्द, सालेकसा में भाऊलाल शिवनकर के घर पर खुद को मुंबई पुलिस में हूँ कहा। तथा फिर्यादी व उसके भाई के लड़के, आरोपी की बहन व रिश्तेदारों को पुलिस में नौकरी लगाकर देता हूँ ऐसा झूठा विश्वास जताया।
आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) तैयार कर वाट्सएप पर भेजकर फिर्यादी बद्रीप्रसाद परसुराम दसरिया 43 निवासी ब्राम्हणटोला, जागेश्वर खेन्दलाल दसरिया 47 ब्राम्हणटोला, चैनसिंग डोमनसिंग मच्छिरके 50 कावराबान्ध, भाऊलाल श्रावण शिवनकर, सालेकसा व चंद्रशेखर प्रदीप फुंडे सालेकसा से 47 लाख 30 हजार लिए।
फिर्यादी को उसके साथ धोखाधड़ी होने का आभास होने पर उसने आरोपी से रुपये वापस मांगा, जिसे आरोपी ने 8 लाख 50 हजार व चंद्रशेखर फुंडे के 1 लाख 90 हजार ऐसा कुल 10 लाख 40 हजार लौटा दिये, जबकि बाकी की रक्कम 36 लाख 90 हजार वापस न करते हुए फिर्यादी को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी।
इस पुलिस नौकरी के नाम पर रुपये ऐंठ कर धोखाधड़ी करने पर फिर्यादी कि शिकायत पर सालेकसा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 417, 465, 467, 468 ,471, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Related posts