बिजली और पानी के बिलों की 5 लाख रुपये से अधिक की रकम संस्था के खाते में जमा नही करने का मामला..
रिपोर्टर।
गोंदिया। तिरोडा थाने में महिला नागरी पत संस्था, तिरोड़ा में कार्यरत दो कर्मीयों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ सहायक निबंधक सहकारी संस्था के अधिकारी ने शिकायत दर्ज की है कि उक्त बैंक कर्मीयों ने पतसंस्था में जमा हुए विद्युत व पानी के बिलों की रकम संस्था के खाते में जमा न करते हुए उसकी अफरातफरी की।
फिर्यादि सहायक अधिकारी श्रेणी-2 सुधीर भैयालाल शेन्द्रे की शिकायत रिपोर्ट अनुसार आरोपी तिरोड़ा के महिला नागरी पत संस्था में कार्यरत है। उक्त दोनों आरोपियों ने 10 जनवरी 2023 से 3 मार्च 2023 के दौरान बिजली ग्राहकों की ओर से विद्युत बिलों की रकम 2 लाख 91 हजार 378 एवं पानी के बिलों की रकम 2 लाख 46 हजार 815 रुपये स्वीकार कर इस कुल रकम 5 लाख 38 हजार 193 रुपये बैंक संस्था में जमा न करते हुए इन रुपयों की अफरातफरी की है।
तिरोड़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 406, 34 ले तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।