गोंदिया: बाप की लाठी से पीटकर हत्या करने वाला कातिल बेटा पुलिस हिरासत में…

708 Views

एक ही दिन में हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी की पकड़ करने में पुलिस को बड़ी सफलता..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के दवनिवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदा में 25 मार्च को सुबह 11 बजे के दौरान हुई एक 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में स्थानिक क्राइम ब्रांच पुलिस टीम व दवनिवाड़ा पुलिस ने कुछ घँटों में जांच पड़ताल कर आरोपी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की।
हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी मृतक व्यक्ति भैयालाल पतिराम नागदेवे का बेटा लंकेश भैयालाल नागदेवे उम्र 24 वर्ष है। पुलिस ने आरोपी की पकड़ भंडारा जिले के वरठी से की।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि मृतक भैयालाल नागदेवे ने आरोपी लंकेश को दो ट्रैक्टर खरीद कर दिया था। आरोपी ट्रैक्टर से होने वाली आमदनी पिता को नही देता था। इसे लेकर मृतक और आरोपी में विवाद होता रहता था। 25 मार्च को भी मृतक और आरोपी में कहासूनी हुई। इस बीच आरोपी लंकेश ने लाठी उठाकर पिता की पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद आरोपी लंकेश फरार हो गया। दवनिवाड़ा पुलिस के थानेदार सतीश जाधव ने हत्या के मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर इसकी सूचना स्थानीय अपराध शाखा के पीआई दिनेश लबड़े को दी।
पुलिस अधीक्षक को इस हत्या की घटना की खबर लगते ही उन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना दवनीवाड़ा प्रभारी एवं स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े को हत्याकांड के आरोपियों की तत्काल तलाश कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंदिया कैंप देवरी अशोक बनकर के निर्देश व आदेश के अनुसार दवनीवाड़ा हत्याकांड के आरोपी की तलाश के लिए स्थानीय क्राइम ब्रांच व दवनीवाड़ा थाने की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. इसके तहत पुलिस इंस्पेक्टर स्थानीय अपराध शाखा के दिनेश लबड़े ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों और प्रवर्तकों को निर्देश के साथ एक टीम भेजी।
 स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम हत्याकांड की जांच कर रही थी तभी गोपनीय सूत्र से उन्हें पक्की सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपी लंकेश भैयालाल नागदेवे मृतक का पुत्र था और मृतक ने दो ट्रैक्टर आरोपी को दिए थे. मृतक पिता को आरोपी द्वारा इससे होने वाली कोई आमदनी नहीं होने के कारण परिवार के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.25 मार्च को भी इसी कारण से मृतक पिता और आरोपी पुत्र के बीच एक बार फिर कहासुनी हो गई और इसी बात को लेकर आरोपी ने मृतक पिता को डंडे से पीटा और उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया।
गोपनीय मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी भंडारा जिले के वरठी में है ऐसी खबर मिली। स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस कर्मचारियों के साथ वरठी पहुँची और वहां जाकर आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी लंकेश को गिरफ्तार कर जब उससे अपराध के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपने पिता की हत्या करना कबूल किया।
उक्त आरोपी को अपराध के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दवनीवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है। दवनीवाडा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये कार्रवाई पोलीस निरीक्षक दिनेश लबडे, स्थां. गु. शा. गोंदिया के मार्गदर्शन में स.पो.नि. विजय शिंदे, पो.उप.नि. वनिता सायकर, पोलीस अंमलदार सफौ. मधुकर कृपान, पो.हवा.इंद्रजित बिसेंन, तुलसीदास लुटे, पो.शि. अजय रहांगडाले, चा.पो.शि. विनोद गौतम ने की। वही इस कार्रवाई में दवनिवाडा थाने के पो.नि. सतीश जाधव के मार्गदर्शन में सपोनी राहुल पाटिल, पोलीस अंमलदार, पिपरेवार, टेंभेकर, दमाहे, मेश्राम ने प्रयास किया।

Related posts