576 Views
चार आरोपी बालाघाट जिले व एक आरोपी सतोना/गोंदिया निवासी..
प्रतिनिधि। 25मार्च
गोंदिया। बीते 24 मार्च को रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के सतोना/कोरनी में एक व्यक्ति को 10 हजार के नोट को एक केमिकल में डालने से ढाई लाख रुपये तैयार होते है ये झांसे का फार्मूला देकर उसके 10 हजार लेकर फरार होने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी कामयाबी प्राप्त की है।
घटना ऐसी है कि फिर्यादि दीपांशु ब्रिकचंद उरकुड़े उम्र 24 निवासी बालाघाट (मध्यप्रदेश) को एक स्विफ्ट कार क्र सीजी-12 एआर 7194 में सवार होकर आए पांच आरोपियों ने अपने झांसे में फांसकर कहा था कि, हमारे पास ऐसा लिक्विड है जिसमें ओरिजनल रुपये कुछ घँटे भिगाकर रखने पर वो रुपया तीन गुना रूप में तैयार होता है। अगर दस हजार डालोंगे तो ढाई लाख बनेंगे।
आरोपियों ने फिर्यादि से 10 हजार रुपये लिए और एक काले रंग के कपडे में कोरे कागज को एक लिक्विड में भिगोकर ये कपड़े में रुपये है ऐसा बोलकर उसके हाथ में थमा दिए। और कहा कि इसे दो घँटे में खोल लेना। जब फिर्यादि ने काले कपडे को खोलकर उसमें रखे बंडल को देखा तो उसमें सिर्फ कागज था। आरोपियों ने रुपये तीन पट करने के एवज में फिर्यादि से 10 हजार की धोखाधड़ी कर स्विफ्त कार से फरार हो गए।
फिर्यादि द्वारा रावनवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी। पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखिल पिंगले में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। रावनवाड़ी थाना पुलिस के एपीआई सरवदे एवं स्थानिक अपराध शाखा टीम के पीआई दिनेश लबड़े टीम के साथ जांच में जुट गए।
टीम ने गोपनीय खबर व तकनीकी यंत्रणा के माध्यम से जानकारी इकट्ठा कर गोंदिया के बालाघाट टी-पॉइंट पर नाकाबंदी की। 24 मार्च को शाम 6 बजे के दौरान वही स्विफ्ट कार रावनवाड़ी से गोंदिया की दिशा में आते दिखाई दी। कार को जब रोका गया तो उसमें पांच संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे।
पुलिस ने पूछताछ कर पांच संदिग्ध नामे 1) पिंटूट्कुमार सुंदरलाल बारमाटे उम्र 32 वर्ष, निवासी-ए-46, मलाजखंड वार्ड क्र 20,जि. बालाघाट 2) दुर्गेश सिताराम मरस कोल्हे उम्र 30 वर्ष, निवासी- बंजारीटोला, ता. बिरज, जि. बालाघाट 3) सियाराम महिपाल चौधरी 42 वर्ष, निवासी- सतोना, ता.जि. गोंदिया 4) राजेश अमरलाल नेवारे 30 वर्ष निवासी-बालाघाट, ता. सिरसा, जि. बालाघाट 5) विष्णु बाबुलाल पंधरे 42 वर्ष पारगाव, ता. किरनापुर, जि.बालाघाट को हिरासत में लिया और सतोना मामले के बारे में पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने फिर्यादि दीपांशु ब्रिकचंद उरकुड़े उम्र 24 के साथ धोखाधड़ी करने का मामला कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 के 20 नोट ऐसे कुल 10 हजार रुपये व अपराध में शामिल स्विफ्ट कार जब्त कर आरोपियों को रावनवाड़ी थाने में दर्ज भादवि की धारा 420, 34 के तहत रावनवाड़ी पुलिस के हवाले किया।
ये कार्रवाई पो. नि. दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स.पो.नि. विजय शिंदे, स.पो.नि. सरवदे , मपोउपनि वनिता सायकर, स. फौं. अर्जुन कावळे, पो. हवा. चित्तरंजन कोडापे, इंद्रजित बिसेन, पो. शि. संतोष केदार मपोशी स्मिता तोंडरे ने अथक परिश्रम कर कार्रवाई को अंजाम दिया।