844 Views
प्रतिनिधि। 25मार्च
गोंदिया। आजकल चतुराई की कोई सीमा नहीं, धूर्त और चालक लोग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को कैसे बेवकूफ बना रहे है इसका एक मामला सामने आया है। यहाँ 5 आरोपियों ने फिर्यादि को ओरिजनल नोट के तीन गुना बनाकर देने का भरोसा जीतकर उससे 10 हजार रुपये का चूना लगा दिया।
ये घटना 24 मार्च के दोपहर 12.30बजे के दौरान गोंदिया तहसील के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के कोरनी नदी घाट स्थित विट्ठल रुक्मिणी मंदिर परिसर में हुई।
आरोपियों ने आपसी सांठगांठ कर फिर्यादि दीपांशु ब्रिकचंद उरकुड़े उम्र 24 निवासी बालाघाट (मध्यप्रदेश) को विश्वास में लेकर कहा कि, हमारे पास ऐसा लिक्विड है जिसमें ओरिजनल रुपये भिगाकर रखने पर वो रुपया तीन गुना होकर हाथ में आता है।
आरोपियों ने फिर्यादि से 10 हजार रुपये लिए और एक काले रंग के कपडे में कोरे कागज को एक लिक्विड में भिगोकर ये कपड़े में रुपये है ऐसा बोलकर उसके हाथ में थमा दिए। जब फिर्यादि ने काले कपडे को खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ कागज था। आरोपियों ने रुपये तीन पट करने के एवज में फिर्यादि से 10 हजार की धोखाधड़ी की।
इस मामले पर रावनवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।