13 अप्रैल को अ. भा. OBC हिन्दू संगठना द्वारा जरूरतमन्दों को निशुल्क चरणपादुका (चप्पल) वितरण दैनिक कशिश कार्यालय में..

866 Views
प्रतिनिधि। 29 मार्च
गोंदिया। अखिल भारतीय ओबीसी हिन्दू सँगठना द्वारा आगामी 13 अप्रैल को गोर-गरीब, जरूरतमन्दों के लिए निशुल्क चरण पादुका (चप्पल) वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
अ. भा. OBC हिन्दू संगठना के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों मार्च के शुरुवाती माह से गर्मी अपने चरम सीमा पर है। आज भी ऐसे अनेक लोग है जो राह चलते नंगे पांव चटकती धूप में चलते देखें जा सकते है। ऐसे जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों के सहायतार्थ उन्हें निशुल्क चरण पादुकाओं (चप्पल) वितरण करने का आयोजन किया जा रहा है।
 
ये आयोजन 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दैनिक कशिश कार्यालय के सभागृह में रखा गया है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों से अपील की है कि वे अगर ऐसे लोगो को जानते है तो 13 अप्रैल को दैनिक कशिश कार्यालय में भेजने का सहयोग कर उनकी मदद करें।

Related posts