सरकार के वादाखिलाफी को लेकर कल भंडारा में भाजपा का भव्य मोर्चा, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस करेंगे नेतृत्व

384 Views

 

पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने मोर्चे में भारी संख्या में उपस्थिति की, कि अपील..

प्रतिनिधि।
भंडारा। राज्य में वर्तमान महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यो से असंतुष्ट शोषित, पीड़ित किसान, नागरिक, मजदूर आदि की विभिन्न मांगों को लेकर कल भंडारा में भाजपा द्वारा भव्य मोर्चे का आयोजन किया जा रहा है। इस मोर्चे का नेतृत्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस करेंगे।

भंडारा-गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री व भंडारा-गोंदिया विधानपरिषद के सदस्य विधायक डॉ. परिणय फुके ने सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु निकाले जा रहे भव्य मोर्चे में उपस्थिति की अपील नागरिको से की है।

भाजपा द्वारा निकाला जा रहा मोर्चा कल 25 जनवरी को सुबह 11 बजे भंडारा के साखरकर सभागृह शास्त्री चौक से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में निकलेगा जो कलेक्टर ऑफिस में पहुचेगा।

डॉ. परिणय फुके ने मोर्चे के बिंदुओं पर ध्यानकेन्द्रित करते हुए कहा कि ये सरकार जुल्मी है। इस सरकार के कार्यकाल में दूध उत्पादकों के 2 वर्ष से रुके हुए चुकारे अटके हुए है। धान खरीदी केंद्र पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहे है। खेती पर 16 घण्टे बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही हैं। पूर्व सरकार द्वारा किसान मजदूरों के लिए जारी पेटी व किट योजना को बंद कर दिया गया। कोरोना संकट काल में घरेलू व किसानों के कृषि बिजली बिलों को लेकर सरकार द्वारा कम करने का आश्वासन देकर मुँह फेर लिया गया वही बिजली बिलों को भरने नागरिको के कनेक्शन काटना, जबरन वसूली के लिए नोटिस देना आदि कार्य किये जा रहे है।

श्री फुके ने कहा, जो किसान, मजदुर, आम नागरिक, वर्तमान सरकार के कार्यो से नाखुश है, ऐसे पीड़ित, शोषित, इस मोर्चे के सहभागी बनकर अपनी हक और अधिकार की आवाज को बुलंद करें, तथा जो कार्य रुके हुए हैं, योजनाएं बंद है उसे शुरू कराने आगे आये ऐसा आव्हान उन्होंने किया।

Related posts