गोंदिया नागरी सहकारी संस्था द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी, 3 करोड़ 93 लाख की गड़बड़ी होने का खुलासा

1,417 Views

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत अन्य 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतिनिधि।
गोंदिया:
गोंदियानागरी सहकारी संस्था में विविध प्रकार से निवेश के रूप में जमा 3,93,41,085 रु. की गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है. इस विषय में गोंदिया सहकारी संस्था के लेखा परीक्षक अनिरूद्ध प्रभाकर जोशी (49) की शिकायत पर शहर पुलिस ने संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य 9 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 465, 468, 472, 201, 406, 120(ब),महाराष्ट्र निवेशक (वित्तीय आस्थापना) वित्त सुरक्षा अधिनियम 1999 की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच अपराध शाखा पुलिस द्वारा की जा रही है.
अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक बी.डी.बोरसे ने दी जानकारी अनुसार, गोंदिया नागरी सहकारी संस्था अध्यक्ष स्व.पूरणलाल मोटुराम भाजवानी, उपाध्यक्ष माहिनादेवी गोविंदराम लोगानी, सचिव सागर रामचंद्र गलानी एवं अन्य 9 संचालक मंडल एवं व्यवस्थापक ने साठगांठ कर संस्था के निवेशकों की अलग-अलग प्रकार से जमा 3,93,41,085 रूपए की गड़बड़ी की है. आदर्श कॉलोनी निवासी सागर गलानी (39) घटना की तिथि से ही फरार हो गया था. 16 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में लिया गया है.
 जिला पुलिस विभाग ने जिन निवेशकों ने जमा राशि की वापसी के लिए आवेदन के साथ बैंक पासबुक, आधारकार्ड तथा जमा संबंधी प्रमाणपत्र, बांड, पासबुक एवं अन्य कागजातों की छायांकित प्रति जमा नहीं कराई है, ऐसे निवेशकों से संबंधित कागजात अपराध शाखा पुलिस में जमा करवाकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है.

Related posts