गोंदिया। दिशा संस्था द्वारा संचालित दिशा आरोग्य कुटीर दरेकसा में आज वार्षिक महोत्सव का स्वर्गीय सेवकराम वानखेडे गुरुजी की स्मृति में बच्चों एवं गर्भवती माता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोहर भाई पटेल अकादमी की अध्यक्षा सौ. वर्षाताई पटेल एवं पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दिशा संस्था के अध्यक्ष डॉ देवाशीष चटर्जी के संयोजन में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर मरीजो का उपचार किया गया।
![]()
संस्था द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। इस अवसर पर परिसर की अनेक शालाओं के विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सभी उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सराहना की ।
![]()
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती वर्षाताई पटेल ने कहा कि आदिवासी विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी है वह अपने आप में अद्भुत है, पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाना आवश्यक है।
![]()
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं शिविर के उत्कृष्ट आयोजन के लिए आयोजकों को भी धन्यवाद दिया । कार्यक्रम की सफलता के लिए दिशा संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया। आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष डॉ देवाशीष चटर्जी ने किया।
