GONDIA: ससुर ने बहु को मौत के घाट उतारने आरोपियों को दी 3 लाख की कीलिंग सुपारी

490 Views

हत्या को दुर्घटना बताने रची थी साजिश, पुलिस जांच में एक आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। ससुर ने बेटे की मौत के बाद उसकी एलआईसी में जमा 60 लाख रुपये की रकम और जमीन उसकी पत्नी के नाम न हो, इसके लिए ससुर ने अपनी ही बहु की हत्या को अंजाम देने ऐसा चक्रव्यूह रचा, जो हैरतअंगेज है।
जिले के गोरेगाँव थाना क्षेत्र निवासी उमेश कटरे का निधन हो गया था। निधन बाद उसका एलआईसी में जमा 60 लाख रुपये और जमीन उसकी पत्नी अश्विनी को मिलने वाली थी। परंतु बेटे की मौत के बाद इतनी बड़ी रकम बहु को न मिले एवं जमीन भी उसके नाम हो इस हेतु ससुर चूड़ामन कटरे ने लालच में आकर बहु को इस दुनिया से अलविदा करने की साजिश रची और उसकी हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी आरोपियों को दी।
आरोपियों ने हत्या की सुपारी के तहत इस घटना को दुर्घटना साबित करने षडयंत्र रचा। घटना वाले दिन फिर्यादि बहु और उनके पिता मोपेड गाड़ी से गीदाडी से चिल्हाटी मार्ग से जा रहे थे। तभी अज्ञात आरोपी ने घोटी नाले के पास नीले रंग की फोर व्हीलर से टक्कर मार दी। इस घटना पर फिर्यादि अश्विनी की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी सहायता व गोपनीय सूचना के आधार जानकारी मिली कि ये दुर्घटना एक हत्या की साजिश है जो एक ससुर ने अपनी ही बहु के लिए रची थीं। ससुर चूड़ामन कटरे ने इसके लिए बतौर 3 लाख रुपये की सुपारी आरोपियों को दिए। आरोपियों ने घटना वाले दिन फिर्यादि को टक्कर ऐसी मारी जिसमे उसकी मौत हो जाये, परंतु वो बुरी तरह घायल हुए और उसकी जान बच गई।
फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि शेष आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
उक्त कार्रवाई पुलीस अधीक्षक गोरख भामरे, अप्पर पोलीस अधीक्षक अभय डोंगरे , उपविभागीय पोलिस अधिकारी प्रमोद मडामे , पोलीस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार के मार्गदर्शन में पोलीस उपनिरीक्षक सुजित घोलप, पोलीस हवालदार नागेश बोपचे, पोलीस शिपाई महेंद्र भोयर ने अंजाम दिया.

Related posts