GONDIA: दो किसान भाई के बेटों का वायुसेना में चयन

443 Views
प्रतिनिधि। 27 दिसंबर
गोंदिया। गोंदिया शहर से सटे धार्मिक नगरी नागरा निवासी दो किसान भाई के बेटो ने अपने हौसलों की उड़ान से भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) में चयनित होकर गोंदिया का नाम उज्ज्वल और गौरान्वित किया है।
इन दो बेटों का नाम उज्जवल राजेश चिखलोंडे और गौरव तुलसीराम ढेकवार (नागरा) है। जैसा नाम, वैसा काम कर आज गोंदिया जिला खुद पर फक्र महसूस कर रहा है। इन उत्साही युवाओं के नियुक्ति पर जिले में खुशी व्यक्त की जा रही हैं, दोनों युवाओं कि इस उपलब्धि पर लोधी समाज गोंदिया के युवा नेता इंजी. राजीव ठकरेले ने दोनों युवकों सहित उनके पालकों का सम्मान कर उज्जवल भविष्य की अनेकों शुभकामनाएं दी।
वही इन शुभकामनाओं के साथ अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधीजी की छायाचित्र तथा इंजि राजीव ठकरेले जी द्वारा लिखित पुस्तक देकर सत्कार किया और लोधी समाज गोंदिया हमेशा आपके साथ है इस बात भरोसा देकर आज महाराष्ट्र एक्सप्रेस से ट्रेनिंग के लिए विदा किया।
इस गौरवान्वित पल में लोधी समाज गोंदिया के दिलीपसिंह लिल्हारे, शंकरलाल मस्करे, मिलन लिल्हारे आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related posts