GONDIA: 20 लाख के ईनामी कमांडर सहित 3 खूंखार नक्सलियों का आत्मसर्मपण..

383 Views

 

नक्सलियों ने गोंदिया पुलिस के समक्ष वर्दी में हथियार डालकर किया सरेंडर..

रिपोर्टर। 13 दिसंबर
गोंदिया। एक समय खूंखार नक्सलियों से घिरे गोंदिया जिले में दहशतगर्दी का आतंक बना हुआ था, अनेक हिंसाचार घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया। मुठभेड़ में अनेक पुलिसकर्मी शहीद हुए। परंतु सरकार ने नक्सली हिंसाचार की घटनाओं पर विराम लगाने अनेक योजनाएं चलाई, नक्सलग्रस्त क्षेत्रों का विकास किया, रोजगार के अवसर एवं शिक्षा को बढ़ावा दिया। पुलिस महकमे ने नक्सलग्रस्त भागों में जाकर जनजागृति की, ग्रामीणों को सहूलियतें प्रदान की। पुलिस ने शासन की आत्म समर्पण योजना के तहत विकास की मुख्यधारा में लाने नक्सलियों की गलत राह को छोड़ने हेतु प्रयास किया। आज उसी का प्रतिफल है कि बड़ी संख्या में नक्सली गतिविधियों में रहकर जीवन को बर्बाद कर रहे नक्सली आत्मसर्पण कर जीवन के मुख्य प्रवाह में आ रहे है।
गोंदिया पुलिस के समक्ष 28 नवम्बर को MMC झोन के स्पेशल झोनल कमेटी मेंबर विकास उर्फ अनिल उर्फ नवज्योत नागपुरे, उर्फ रमेश सायत्रा भास्कर लिंगय्या रामास्वामी सहित 11 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया था।
आज उसी गतिविधियों के तहत 20 लाख के तीन इनामी खूंखार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर विकास की मुख्यधारा में आने का प्रयास किया है।
जिन नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया, उनमें दर्रेकसा एरिया कमेटीकमांडर रोशन उर्फ मारा इरिया वेडजा (उम्र35 वर्ष), ACM सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू रव्वा (उम्र 26 वर्ष) निवासी येरापल्ली तह. उसूर, जिला बीजापुर, रतन उर्फ मनकू ओमा पोयम निवासी रेखापाल तह. जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ ने आज 13 दिसंबर को हथियारों के साथ वेशभूषा में आकर गोंदिया पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया।
हथियारों में 2 SLR, 8MM, 5 मैग्ज़ीन, 63 राउंड कारतूस आत्मसर्पित नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सुपुर्द किये। नक्सलियों के आत्मसर्पण करने पर गोंदिया पुलिस ने उनका स्वागत किया।

Related posts