नागपुर: राज्य भर से मंडी टैक्स हटाने एवं अन्य विषयों को लेकर हाईलेवल बैठक..

346 Views

 

महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति के पदाधिकारी रहे उपस्थित

गोंदिया : महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति की ओर से राज्यभर के व्यापारी संगठनों की लंबित मांगों पर चर्चा के लिए नागपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. राज्य के विपणन मंत्री जयकुमार रावल की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में व्यापारी संगठनों ने अपने प्रमुख मुद्दे सामने रखते हुए उनके समाधान की मांग की.
इस बैठक में मुख्य रूप से एपीएमसी टैक्स (शेष) समाप्त करने, एफ एफएसएसएआई कानून को निरस्त करने, एपीएमसी लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने तथा एपीएमसी प्लॉट ट्रांसफर फीस में सुधार जैसे मुद्दों को समिति द्वारा प्रमुखता से उठाया गया. व्यापारियों का कहना था कि इन मुद्दों के कारण व्यापारिक गतिविधियों पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है और व्यापारियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.


इस बैठक में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से कई व्यापारी संगठन शामिल हुए. दी पूना मर्चेंटस् चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, पूर्व अध्यक्ष रायकुमार नहार, नवीन गोयल, फाम के सचिव प्रीतेश शहा, ग्रोमा के अध्यक्ष भीमजी भानुशाली, कैमिट के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल, भुसार आडतिया व्यापार संघ सोलापुर के अध्यक्ष सुरेश चिक्कली, सांगली चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अमरसिंह देसाई व शरद शाह, दी बारामती मर्चेंट्स एसोसिएशन के अमोल शाह, निलेश दोषी व निलेश भिंगे, गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष किरण मुंदडा, महासचिव अपूर्व अग्रवाल, औरंगाबाद मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पवार व सचिव राकेश जैन, नाशिक किराना थोक व्यापारी संगठन के अध्यक्ष प्रफुल्ल संचेती, सुनील मुंदडा आदि उपस्थित थे.
छह मुद्दों पर की गई चर्चा
इस बैठक में महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति द्वारा रखी गई छह महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. मंत्री रावल ने इनमें से चार प्रमुख मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया, जबकि शेष दो मुद्दों पर शीघ्र ही फिर से बैठक बुलाकर अंतिम निर्णय लिए जाने की बात कही. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील है और उचित सुधार जल्द लागू किए जाएंगे. इस दौरान फाम द्वारा प्रकाशित एक स्मरणिका भी मंत्री रावल को भेंट की गई. इस बैठक में विपणन संचालक समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. यह जानकारी गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन महासचिव अपूर्व अग्रवाल ने दी.

इस राज्य स्तरीय समिति में गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन की सहभागिता निश्चित रूप से गौरव की बात है. सभा में संबंधित विभाग के मंत्री जयकुमार रावल ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना है और यथायोग्य कार्यवाही का भरोसा दिया है.
अपूर्व अग्रवाल, महासचिव, गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन

Related posts