368 Views
वर्षाबेन पटेल नें उपस्थित होकर प्रदान की शुभकामनाएं…भारी छूट से मिल रहा ग्राहकों का अभूतपूर्व प्रतिसाद…
गोंदिया। परमपूज्य भैया स्व.नारायण प्रसाद अग्रवाल एवं भाभी स्व.तारा देवी अग्रवाल के आशीर्वाद से नए उपक्रम पुरुषोत्तम सुपर बाज़ार का आज विधिवत शुभारंभ सम्पन्न हुआ।
क्षेत्र के प्रथम गणमान्य नागरिकों में एक गणेशीलाल जी के परिवार की पांचवी पीढ़ी के मेरे भतीजे राजेन्द्र अग्रवाल इस उपक्रम को प्रारंभ कर रहे हैं जो अत्यंत गर्व की बात है। ऐसे उद्गार श्री मारवाड़ी युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता मधुसूदन अग्रवाल नें पुरुषोत्तम सुपर बाज़ार के उद्घाटक के रूप में व्यक्त किए।

इस मांगलिक अवसर पर मनोहर भाई पटेल अकादमी की अध्यक्ष वर्षा बेन पटेल नें उपस्थित होकर सभी को शुभकामनाएं प्रदान की और पुरुषोत्तम सुपर बाज़ार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने पारिवारिक वातावरण में सभी को प्रोत्साहित किया।

समस्त समारोह का कुशल संचालन गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन महासचिव अपूर्व अग्रवाल नें किया। इस अवसर पर नागपुर से पधारे पुरुषोत्तम ग्रुप के संचालक पवन कानोड़िया, रवि कानोड़िया, स्टोर के संचालक राजेंद्र अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सौ.नीना अग्रवाल, सौ.शांति देवी अग्रवाल, सौ.प्रीति अग्रवाल, हुकुमचन्द अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल (आर. एस.), प्रो.जगदीश अग्रवाल, सौ.अमी बेन पटेल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पुरुषोत्तम सुपर बाज़ार अपनी किफायती दरों के लिए मशहूर हैं। प्रथम दिन ही ग्राहकों नें उपस्थित होकर छूट का लाभ उठाते हुए भारी खरीदी की। यह सुपर बाजार रिंग रोड़ गम्मत-जम्मत के सामने भारत ड्राइविंग स्कूल के समीप स्थित है।