पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल कल से नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिले के 3 दिवसीय दौरे पर

500 Views
प्रतिनिधि। 27 सितम्बर
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल कल 28 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिले के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे मां भवानी माता के दर्शन करेंगे और जिले में नवरात्रि पर्व के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे।
28 सितंबर को सुबह 11 बजे नागपुर जिले के उमरेड स्थित बाईपास चौक पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया है। पश्चात 11.30 बजे भिवापुर स्थित विश्राम गृह के सामने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।
दोपहर 12 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक, भंडारा जिले के पवनी, जूनी तहसील के पास टाइगर डेन रिसॉर्ट में, शाम 4 बजे भंडारा शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक, शाम 5 बजे भंडारा शहर में विभिन्न मां भवानी माता मंडलों का भ्रमण एवं दर्शन।
29 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे गोंदिया स्थित रामनगर निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, दोपहर 12:00 बजे पत्रकार वार्ता, तथा शाम 6:00 बजे से गोंदिया शहर के विभिन्न माँ भवानी माता मंडलों की बैठक एवं दर्शन का लाभ उठाएंगे।
30 सितंबर को दोपहर 12 बजे तिरोड़ा में दिवंगत हेमंत हटेवार के निवास पर शोक बैठक, दोपहर 1 बजे चांदपुर देवस्थान का दर्शन, दोपहर 2 बजे तुमसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक, शाम 5 बजे भंडारा जिले के मोहाडी में मां चौंदेश्वरी माता के दर्शन, शाम 7 बजे विधायक डॉ. परिणय फुके के नागपुर निवास पर मां भवानी माताजी के दर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Related posts