गोंदिया: भीमघाट स्मारक पर सादगी से मना 64वां महापरिनिर्वाण दिवस….महामानव को समता सैनिक दल ने दी सलामी …

279 Views
 प्रतिनिधि।
गोंदिया: -संविधान मैत्री संघ, समता सैनिक दल और सर्वसमाज जयंती समिति की ओर से संविधान निर्माता महामानव प.पू.डॉ.बाबासाहब आंबेडकर इनके स्मृतीयोको स्थानीय भीमघाट, पंगोली नदी परिसर बाबासाहेब के स्मारक के सामने अभिवादन किया गया तथा सलामी दी गई।
 इस अवसर पर संविधान मैत्री संघ के संयोजक अतुल सतदेवे, संरक्षक पौर्णिमाताई नागदेवे, सुशील वनकर, गौतमा चिंचखेडे, समता सैनीक दल के कमांडर राजहंस उके, सर्वसमाज जयंती समिती के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, मीलन चौधरी,  युवा बहुजन मंच के सुनिल भोंगाडे, रवि भांडारकर, कुलदीप पारधी, गुलशन बावनथडे, निखिल पारधी, भारतिय बौद्ध महासभा की ओर से भीमराव बनसोड, मिलिंद गजभिये, तुकाराम भालाधरे, मुकेश माने, राजेश मेश्राम, संध्या बनसोड, ओबिसी संघर्ष कृती समिती की ओर से कैलाश भेलावे, मुस्लिम मायनोरिटी ट्रस्ट के महताब खान तथा अन्य विविध मित्र संघटनाओ के प्रमुख सक्रीय कार्यकर्ताओ द्वारा सामुहिक त्रिशरण पंचशील ग्रहण, संविधान प्रास्तावना के पठन के साथ यह दृढ संकल्प लिया गया कि “हम समाजहित में बुद्ध-फुले-शाहू अम्बेडकरवादी विचार और दर्शन के सार को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे ताकि सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को मजबूत किया जा सके.
    गोंदिया स्थित पांगोली नदी भीमघाट पर डा. बाबासाहब आंबेडकर के अस्थिकलश होने से इस भीमघाट पर भी क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में यहां अभिवादन करने पहुंचते हैं. कोविड १९ परिस्थिति को देखते हुए भारतीय संविधान के निर्माता डा. बाबासाहब आंबेडकर का ६४वां महापरिनिर्वाण दिन मनाया गया। इस संदर्भ में शासन द्वारा महापरिनिर्वाण दिन सादगीपूर्वक मनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किये नियमों का पालन करते हुये  जिले के विभिन्न संगठनों ने कोविड १९ के नियमों का पालन करते हुए महापरिनिर्वाण दिन अत्यंत सादगीपूर्वक रुप से मनाया.

Related posts