सिटी सर्वे कार्य की हर हफ्ते पेश करें रिपोर्ट- MLA विनोद अग्रवाल

323 Views

 

एसडीओ कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश

गोंदिया। 05 जुलाई
चार साल पूर्व से मंजूर नगर भूमापन (सिटी सर्वे) के मंद गति से चल रहे कार्य पर विधायक विनोद अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए इस कार्य को तीव्र गति देने के कड़े निर्देश दिए है।

4 जुलाई को गोंदिया के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में नगर भूमापन एवं शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक ली गई। बैठक में एसडीओ चंद्रभान खंडाईत, उप अधीक्षक भूमि अभिलेख अजय शिरसागर, अपर तहसीलदार व मुख्याधिकारी श्रीकांत कांबड़े, तहसीलदार शमशेर पठान, सुनील केलनका, ऋषिकांत साहू, विवेक मिश्रा, जितेश टेंभरे, लीमेंद्र बिसेन, नुरुनाथ दिहारी, नगर रचना विभाग के श्री तुरकर, विश्वजीत मेश्राम सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

विधायक विनोद अग्रवाल ने इस बैठक में शहरीकरण को लेकर, किये जा रहे नगर भूमापन (सिटी सर्वे) के कार्य की समीक्षा की। सिटी सर्वे कार्य हेतु पुनर्मोजनी, ड्रोन सर्वे, स्पॉट सर्वे के साथ ही शहरी सीमा हद से सटे 7 गाँव फुलचुर, कटंगी, कुड़वा, मुर्री, पिंडकेपार, गोंदिया खुर्द और गोंदिया बुजुर्ग में कितना कार्य किया गया इसकी जानकारी ली।

संज्ञान में आया कि सिटी सर्वे एवं पुनर्मोजनी कार्य मंद गति से किया जा रहा है, इस पर विधायक विनोद अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त कर इस कार्य को तेजगति देने के निर्देश दिए। सर्वे में टीम को बढाने , मेप फाइनल करने के कार्य को गति देने और सप्ताह में 200 प्रॉपर्टी के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वो प्रत्येक हफ्ते इस कार्य की बैठक लेकर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

8 दिन में दूकान/कमरें
लीलाव करने के निर्देश..

बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल ने नगर परिषद द्वारा बनाएं गए संकुलों के महीनों से बंद पड़े कमरों/गालों को लीलाव न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, नगर पालिका का ध्यान आमदनी पर नही है, रखरखाव पर नही है। दुकान खाली पड़ी है पर किस वजह से नही दी जा रही समझ से परे है। उन्होंने कड़े निर्देश देकर इनका लीलाव 8 दिन में कर सूचित करने की जानकारी दी।

सफाई पर ध्यान केंद्रित करें,
घँटा गाड़ी ख़िरीदी करें..

बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल ने मार्केट एरिया में, मटन मार्केट परिसर में फेंके जा रहे वेस्ट मटेरियल और कूड़ा कचरा न उठाने पर गंभीर संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कूड़ा कचरा अगर दुकानदार स्वयं अव्यवस्थित रूप से फेकेंगा तो इसका असर पूरे परिसर में दिखाई देगा। मटन और मछली मॉर्केट परिसर में मांसाहार वेस्ट मटेरियल को यहाँ वहां फेकने से परिसर में दुर्गंध फैल रही है। इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने मटन, मछली मार्केट में साफ सफाई का ध्यान रखते हुए एक कचरा गाड़ी खड़ा रखने और वेस्ट मटेरियल उसी में फेकने के दुकानदारों को आदेश देने हेतु सूचित किया। इसके साथ ही बाजार परिसर कचरा संकलन हेतु 10 नई घंटा गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए।

Related posts