बैंक चुनाव: अजय हलमारे की मछली ने मारी छलांग, मुकेश शिवहरे ने मनाया जीत का जश्न..

1,525 Views

 

गोंदिया। डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ओपरेटिव बैंक चुनाव के आज आ रहे नतीजों में मत्स्य संस्था गट से प्रतिनिधि संचालक हेतु अजय (बाळा भाऊ) हलमारे ने शानदार जीत दर्ज की।

हाल ही में जिला मत्स्यपालन व्यवसायिक संस्था के चुनाव में मुकेश शिवहरे-अजय हलमारे की पैनल को मछली चिन्ह पर ऐतिहासिक जीत मिली थी, अब बैंक चुनाव में अजय हलमारे के जीत पर शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने जश्न मनाकर जीत की बधाई दी।

बैंक चुनाव में अजय हलमारे को मुकेश शिवहरे का शानदार सहयोग प्राप्त हुआ और मत्स्य संस्था के सभी सदस्यों ने अजय हलमारे की जीत के लिए जीतोड़ प्रयास किये। इसी का नतीजा रहा कि अजय (बाळा भाऊ) हलमारे 39 वोट लेकर विजयी हुए।

Related posts