गोंदिया: बुद्ध पूर्णिमा के दिन मातृ दिवस के उपलक्ष में सेना के जवानों एवं विद्यार्थियों का सत्कार..

176 Views

 

कल्पतरु स्विमिंग नागरा एवं बाहेकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर धूमधाम से मदर्स डे मनाया गया।

गोंदिया। इस पावन अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों को एवं 2025 की 12 वीं की परीक्षा में उच्च अंक पाने वाली बेटियों और बेटो का सत्कार किया गया।

12 वीं बोर्ड की परीक्षा में कु.प्रियांशी हेमंत/प्रीती अग्रवाल 97% अंक लेकर अग्रणी रही वैसे ही मयूर लेकचंद धामडे ने 83% अंक हासिल किया, कु.मनीषा नागपुरे ने 81% अंक लिया तथा तृप्ति क्रांतिकुमार लिल्हारे ने 80% अंक लिए सभी का मुख्य अतिथियों व सेना के जवानों द्वारा डायरी और पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने मां शब्द की गरिमा बताई तथा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय जल सेना, थल सेना, वायु सेना के पराक्रमी वीर जवानो का आभार माना, इसी क्रम मे जय हिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजा लिल्हारे उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर भोंडेकर श्री पुरुषोत्तम जी तिवारी सभी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवानो और उनके परिवारों का पुष्पगुच्छ और डायरी देकर सत्कार किया गया। मदर्स डे के अवसर पर डॉक्टर गार्गी बाहेकर ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संभाषण दिया।

कल्पतरू की शान कु.मन्नत अभय अग्रवाल कु.मानसी पदम अग्रवाल कु.आयत वाय जे तांबोली, कु.हिमांशी गौरव मेठी नव्या अग्रवाल, खुशी अग्रवाल, पाखी अग्रवाल, कु.त्रिशा सभी ने मां को नमन कर मां का सुंदर वर्णन किया।
स्वादिष्ठ रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अलका बाहेकर मैडम और आदरणीया डॉक्टर गार्गी बाहेकर मैडम ने किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉक्टर रत्नपारखी मैम, प्रा.डॉ.संगीता घोष मैडम, दिव्या भगत, नगरसेवीका मौसमी सोनछात्रा, सोनिया डांगोरे, दीपमाला यादव, राखी राहंगडाले की गरिमामई उपस्थिती रही।

सभी वक्ताओ ने भगवान गौतम बुद्ध की महिमा बताइ और मां से बड़ा इस दुनिया मे कोई नहीं यह समझाया, साथ ही भारतीय सेना की कामयाबी पर जवानो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस भव्य कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे मातृशक्ति की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शिव नागपुरे तथा आभार शीला शिव नागपुरे ने माना कार्यक्रम सफलतार्थ लेकचंद धामडे जी ने सहयोग किया।

Related posts