विवेक मंदिर की हर्षिता मदनकर स्वाति श्रीभद्रे के साथ राईना शेख ने भी जिले को किया गौरान्वित..
गोंदिया। 14 मई
बेटियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में फिर अपना रुतबा कायम कर जिले का नाम रोशन करने का कार्य किया है। विवेक मंदिर स्कूल की हर्षिता मदनकर और स्वाति श्रीभद्रे ने जहाँ 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वही गुजराती नेशनल हाई स्कूल की छात्रा राईना फहीम शेख ने 496 अंक प्राप्त कर पूरे जिले में बेटियों का सिर फक्र से ऊंचा किया है।
गौरतलब है कि कल 13 मई को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण विभाग सत्र 2024-25 के नतीजे ऑनलाइन घोषित हुए। राज्य में कोंकण विभाग ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया वही नागपुर विभाग निचले पायदान पर रहा। विभाग में नागपुर 93.45 प्रतिशत पाकर प्रथम रहा जबकि गोंदिया 92.04 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय क्रमांक पर रहा। 12वीं के नतीजों में गोंदिया ने नागपुर विभाग में प्रथम वरीयता प्राप्त करने पर कामयाबी हासिल की थी।
राईना शेख के प्रथम आने पर उसे बधाई देते स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीमती रिज़वाना मैडम और श्री पाटिल सर..
जिले में कक्षा 10वीं में कुल 17 हजार 48 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, जिनमें 8836 में से 8413 बेटियां पास हुई है। लड़कों में 9686 में से 8635 छात्र पास होकर बेटियों से एक कदम पीछे रहे। जिले में 78 शालाओं के नतीजे शत प्रतिशत रहे।
हर्षिता अनिल मदनकर एवं स्वाति श्रीभद्रे ने कक्षा 10 वीं में ओरिजनल मार्क 487+13 स्पोर्ट्स के ऐसे कुल (500) मार्क हासिल किए वही गुजराती नेशनल स्कूल की छात्रा राईना फहीम शेख ने ओरिजनल मार्क 489 एवं ड्राइंग के 7 मार्क ऐसा कुल 496 अंक (99.20%) प्राप्त कर जिले में अपना भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी बेटियों के जिले का और स्कूल का नाम रोशन करने पर शाला के गुरुवर्य, मातापिता और जिलेवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।