सांसद प्रफुल्ल पटेल कल गोंदिया में, विविध स्थलों को देंगे भेंट

159 Views

 

गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रफुल पटेल कल 11 मई को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा इस प्रकार होगा।

सांसद श्री पटेल 11 मई को सुबह 11 बजे अपने निवास रामनगर बगीचा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक व चर्चा हेतु उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे पक्ष के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पटले के निवास स्थान पर भेंट देकर परिवार के साथ सांत्वना भेंट देंगे।

सांसद प्रफुल्ल पटेल इसके पश्चात दोपहर 1 बजे होटल जिंजर कटंगी कला में आयोजित सर्जन असोसिएशन के कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शाम 6 बजे कैनरा बैंक के समीप महेश गोयल के यहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने की अपील राष्ट्रवादी काँग्रेस की ओर से की गई है।

Related posts