गोंदिया: बाबासाहेब अमर रहे, हजारों अनुयायियों के साथ ही सांसद पटेल, पडोले, अग्रवाल ने शीश झुकाकर किया अभिवादन … 

145 Views
गोंदिया।
महान समाज सुधारक, भारत रत्न, भारतीय संविधान के रचयिता, हम सभी के प्रेरणास्त्रोत परम् पूज्य “डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर” की 134 वीं जयंती उत्सव आज बाबासाहेब के चाहने वाले भारत वासियों ने जनसैलाब में उपस्थिति दर्ज कराकर उन्हें कोटि-कोटि नमन कर मनाई।
हर साल की तरह इस साल भी 14 अप्रैल जयंती निमित्त आंबेडकरी अनुयायियों ने, उनके चाहने वाले हरेक भारतीयों ने इस उत्सव को भारत उत्सव के रूप में मनाकर चौक-चौराहों से जुलूस, रैली निकाली। बाबासाहेब अमर रहे का जयघोष लगाया और भीम गीतों के साथ जयंती उत्सव मनाया।
शहर के हॄदय स्थल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर जनसैलाब में उमड़े अनुयायियों ने बाबासाहेब को माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र अभिवादन किया। जगह जगह भीषण गर्मी के चलते शितपेय, शरबत, अल्पाहार का आयोजन किया गया। जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया।
जयंती उत्सव पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद प्रफुल्ल पटेल, सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, विधायक विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, गोपालदास अग्रवाल ने परम् पूज्य बाबासाहेब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यापर्ण कर उन्हें विनम्र अभिवादन किया वही हजारों में उपस्थित जनलसैलाब को बधाई दी।

Related posts