GONDIA: संत लहरी बाबा के ज्येष्ठ पुत्र गोपाल बाबा नहीं रहे, कल लहरी आश्रम कामठा में होगा पार्थिव देह दर्शन..

398 Views
गोंदिया,(14 अप्रैल)। विदर्भ प्रांत में मध्य काशी से प्रचलित गोंदिया जिले के गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम कामठा स्थित संत लहरीबाबा आश्रम संस्थान के अध्यक्ष गोपाल बाबा का आज अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण व्याप्त है।
संत श्री लहरी आश्रम संस्थान ( मध्यकाशी), कामठा के अध्यक्ष एवं संत श्री जयरामदास उर्फ लहरी बाबा के ज्येष्ट पुत्र श्री गोपाल बाबा खरकाटे को अल्प बीमारी के चलते नागपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था, जहां आज सोमवार, दिनांक १४ अप्रैल को उनका दुखद निधन हो गया हैं।
संत लहरीबाबा के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र गोपाल बाबा ही संस्थान को चला रहे थे। वे ६२ वर्ष के थे, उनके पीछे भाई तुकडया बाबा, सुपुत्र सुरेंद्र, विवेक, जय खरकाटे एवं भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
अंतिम दर्शन के लिए गोपाल बाबा का पार्थिव देह लहरी आश्रम में रखा जाएगा, उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार, दिनांक १५ अप्रैल को दुपहर १ बजे कामठा आश्रम से निकाली जाएगी।।

Related posts