GONDIA CRIME मायके में बैठी पत्नी से मिलने गए पति को क्रोधित साले ने उतारा मौत के घाट..

589 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। पिछले दो साल से अपने पति और ससुराल से दूर होकर मायके में रह रही पत्नी से जब पति ने मिलने की आस लगायी तो, पत्नी के भाई ने जीजा के गाँव आने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली। ये वारदात डुग्गीपार थानांतर्गत आने वाले ग्राम डव्वा में 20 फरवरी की रात 9 बजे के दौरान घटित हुई।
मृतक गिरधारी पिता भैयालाल कोटांगले उम्र 33 वर्ष निवासी खांबा/जांभली, तहसील साकोली जिला भंडारा बताया गया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर मृतक गिरधारी कोटांगले विवाहित होकर उसकी पत्नी पिछले दो साल से मायके में रह रही थी। वारदात के दिन मृतक पत्नी से मिलने उसके गांव डव्वा गया था। डव्वा पहुँचकर दीपकनगर में भारती मेश्राम के घर के सामने सड़क पर ससुर ओमप्रकाश राऊत व साला हुमेश राऊत दोनों आ धमके और मृतक से कहने लगे कि तू लड़की से मिलने क्यों आया। इस पर विवाद हुआ और मृतक के साले ने क्रोध में आकर जिजा गिरधारी के सिर पर लोहे की रॉड से जोरदार प्रहार कर दिया।
इस हमले में गिरधारी गंभीर घायल हो गया। उसे
डव्वा की पीएचसी में उपचार हेतु ले जाया गया पर हालात गंभीर होने पर गोंदिया केटीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। केटीएस में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले पर डुग्गीपार पुलिस ने फिर्यादि चरणदास भैयालाल कोटांगले उम्र 58 की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Related posts