GONDIA CRIME: क्या हत्या कर शिनाख्त छुपाने युवती को जलाया..??

1,469 Views

GONDIA CRIME: क्या हत्या कर शिनाख्त छुपाने युवती को जलाया..??

 

गोरेगाव थाना के बबई गांव के समीप खेत परिसर में युवती की अर्धजली लाश मिलने से सनसनी..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले में साइलेंट किलिंग के रूप में क्राइम फिर सर उठा रहा है। आज एक 25-30 साल की युवती कहे या महिला, की अर्धजली लाश मिलने से फिर एकबार गोंदिया आपराधिक घटनाओं में सुर्खियां में आ गया है।
आज सोमवार 10 फरवरी को सुबह के दौरान खबर मिली कि गोरेगांव थाना क्षेत्र के बबई ग्राम के समीप एक खेत में कोई महिला बुरी तरह जली हुई पड़ी हुई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटना का मुआयना किया।
इस जघन्य वारदात को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किन्ही अज्ञात द्वारा युवती को मारकर उसकी पहचान छुपाने उसे जलाकर फरार हो गया। शव बुरी तरह से जला हुआ था। शरीर का कुछ भाग और उस पर कपड़े दिखाई दे रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी दिखाई दी। खुद पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे इस मामले में सामने आकर इस प्रकरण की सच्चाई लाने हेतु सख्ती से भिड़े दिखाई दे रहे है। खबर लिखे जाने तक युवती की लाश को लेकर, उसकी शिनाख्त को लेकर कोई भी पहलू सामने नही आया।

Related posts