शिवसैनिकों ने पूजा-पाठ, महाप्रसाद वितरित कर मनाया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का 61वां जन्मदिन..

134 Views

 

प्रतिनिधि। 09 फरवरी
गोंदिया। शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 61वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज गोंदिया जिला शिवसेना द्वारा अपने नेता का जन्मदिन धूमधाम से मनाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।

आज 9 फरवरी को शहर के सिविल लाइन परिसर स्थित इंगले चौक पर भगवान श्रीगणेश के मंदिर पर सभी शिवसैनिक जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में इकट्ठा हुए। बैंड बाजे के साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने मंदिर में श्रीगणेश के समक्ष हाजरी लगाकर भगवान से अपने नेता के लंबे उम्र, बेहतर स्वास्थ्य और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उनकी सोच के साथ ये राज्य प्रगतिपथ पर आगे बढ़े, राज्य का सर्वागीण विकास हो, हर नागरिक विकसित हो ये कामना की।

शिवहरे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने प्रसाद के साथ ही महाप्रसाद का वितरण कर जन्मदिन को सफल बनाया।

इस दौरान जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के साथ शहर प्रमुख उपेंद्र लांजेवार, संगठक रवि ठकरानी, सीनू संपला, प्रथम मिश्रा, वीरेंद्र बिसेन, संदीप आष्टिकर, देवेन्द्र लिल्हारे, गुड्डू ऊके, बन्नी कनोजिया, योगेश बनोटे, गोपाल शर्मा, अंकुश यादव, सभी शहर उपप्रमुख व बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Related posts