235 Views
रिपोर्टर। 2 फरवरी की रात एक अज्ञात चोर ने रेलटोली स्थित रामदेवरा मंदिर के भीतर घुसकर वहां विराजमान बाबा रामदेवरा की 4 किलो वजनी मूर्ति व चांदी के चरण चुराकर फरार हो गए।
मंदिर में इस मूर्ति चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिर्यादि हरिलाल भाई राठौड़ की शिकायत पर रामनगर थाना पुलिस ने धारा 305 (ड) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में बताया गया कि बाबा रामदेव की मूर्ति गृभगृह में वीराजमान थी। अज्ञात चोर ने मंदिर के गर्भगृह का कुंदा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और 4 किलो वजनी मूर्ति और 1 किलो वजनी चांदी के चरण चुराकर फरार हो गया है। इसकी किंमत डेढ़ लाख बताई गई है।