गोंदिया: कुंभ और अयोध्या से दर्शन कर लौट रही स्कार्पियो पेड़ से टकराई, 1 की मौत 7 घायल

86 Views

अलसुबह अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर हुआ हादसा, गोंदिया में गम का माहौल..

अमृत विचार से साभार।
पूराबाजार/अयोध्या,। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार भोर करीब 5:00 बजे पिपरी टोल प्लाजा के निकट एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय  भिजवाया, जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।

महाराष्ट्र के गोंदिया जिला निवासी नौ लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर प्रयागराज से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे जैसे ही पिपरी टोल प्लाजा के निकट पहुंचे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा टूट गया।

दुर्घटना में तिरोडा तहसील और गोंदिया तहसील के निवासी थे। ओम प्रकाश श्रीधर पुत्र श्रीधर ढोमने ग्राम एकौड़ी थाना गंगाझरी जिला गोंदिया, ओमकार मेश्राम पुत्र महंगू जिला गोंदिया, नरेंद्र पुत्र शिवचरण निवासी अर्जुनी थाना रावनवाड़ी जिला गोंदिया, महेंद्र ठाकरे पुत्र टुकड़दास निवासी बेरडीपार थाना गंगाझरी जिला गोंदिया, अनिल फटिंग पुत्र नामाजी फटिंग निवासी गराड़ा थाना तिरोड़ा जिला गोंदिया, कमल नारायन रावत पुत्र नरायन रावत निवासी गराड़ा थाना तिरोड़ा, कृष्णा गौतम पुत्र मोहनलाल गौतम उम्र 33 निवासी तिरोडा घायल हो गए।

खबर के अनुसार गंभीर रूप से घायलों में एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। चौकी इंचार्ज भदरसा कमलेश साहनी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related posts