1,210 Views
मुख्य बाजार क्षेत्र की घटना, सीसीटीवी में दिखाई दे रहे चोर, पुलिस टीम जुटी जांच में..
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। नए साल के आगमन के दो रात पूर्व ही कुछ शातिर चोरों ने बेख़ौफ़ होकर मुख्य बाजार क्षेत्र की पांच दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की नकद पर हाथ साफ कर दिया। अमूमन इस घटना को उस क्षेत्र में अंजाम दिया गया जहां से महज कुछ फर्लांग पर पुलिस स्टेशन और डीवाईएसपी ऑफिस है। एकसाथ शटर तोड़कर चोरी करने की इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
इस घटना पर शहर थाना पुलिस ने फिर्यादि महेश सेवकराम प्रथयानी उम्र 44 वर्ष निवासी गोंदिया की शिकायत पर धारा 305, 331(3), 331 (4 ) भा. न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस जानकारी के तहत चोरी की घटना को जिस दुकानों में अंजाम दिया गया उनमें आनंद इलेक्ट्रिकल्स से 3 लाख 2 हजार, अप्पाजी मेन्स वेअर से 30 हजार, न्यू विक्की कलेक्शन से 9,600 रुपये, ख़ज़ानामल सलामत रहे आहूजा की दुकान से 5400 रुपये ऐसा कुल 3 लाख 47 हजार की नकद पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
इस घटना को 29-30 की रात 1 से 3 बजे के दौरान अंजाम दिया गया ऐसी जानकारी मिली है। ये सभी दुकानें गर्ल्स कॉलेज रोड की तरफ जाने वाली बताई जा रही है।
चोरी की इन वारदातों पर गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन ने कहा, क्या पोलिस की गश्त मात्र कागजो पर होती है ? इस प्रकार की घटना से चोरो ने गोंदिया की क़ानून व्यवस्था को चुनौती दे दी हैं। क्या आगे नागरिक जो रातो को ट्रैन से आते हैं वो अपने घर सही पहुंच सकते हैं। चोर तो कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन से निवेदन हैं रात्रि गस्त पे विशेष ध्यान दे।
लाखो रुपये खर्च करके गोंदिया शहर में लगाये गए CCTV कैमरे आज सारे बंद पड़े हैं। इन्हें शुरू करने की अनेक बार मांग करने के बावजूद भी प्रशासन ने इन कैमरों को ठीक नहीं करवाया है।
गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन जो की गोंदिया जिले के व्यापारियों एवं नागरिकों के हितों की सुरक्षा एवम हितों के लिए हमेशा तत्पर रहता है – यह गोंदिया के पुलिस प्रशासन एवं प्रशासकीय अधिकारियों से निवेदन कर रहा है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए आप शीघ्र कदम उठाते हुए इस चोरी का पर्दाफाश करेंगे एवं शीघ्रता शीघ्र 10 जनवरी के पूर्व बंद पड़े समस्त सीसीटीवी कैमरे को प्रारंभ किया जाए।