गोंदिया। (27 दिसंबर)
महायुति सरकार के राज्य में स्थापित होने के बाद अब शिवसेना फिर काम पर लौट रही है। चुनाव के दौरान पक्ष के शानदार नतीजों के बाद पक्ष की ताकत को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने पार्टी मोहल्ला-मोहल्ला चलो अभियान चलाने जा रही है।
शिवसेना के गोंदिया जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने बताया कि, आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव को देखते हुए पक्ष मजबूती हेतु हम गोंदिया शहर में मोहल्ला-मोहल्ला चलो अभियान की शुरुआत करने जा रहे है।
इस अभियान के तहत, नए कार्यकर्ताओ को पक्ष से जोड़ने, बूथ स्तर कमेटी में सुधार कर बूथ मजबूत करने व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत कराने पर फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय विकास के लिए शहर में क्या क्या कार्य किये जा सकते है इन बिंदुओं पर फोकस कर उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी मुखिया एकनाथ शिंदे जी से भेंट कर उनके संज्ञान में लाया जाएगा।
मोहल्ला-मोहल्ला चलो अभियान के तहत शिवसेना द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों का भी संज्ञान लिया जाएगा एवं उनका समाधान किया जाएगा। मोहल्ला स्तर पर पक्ष की बैठक व चर्चा भी आयोजित की जाएगी इस प्रकार की जानकारी जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने दी।