दुपहिया वाहन चालकों पर, ट्राफ़िक पुलिस का चाबुक, 103 वाहन जब्त..

592 Views

विशेष मुहिम अंतर्गत एक ही दिन में 281 वाहन चालकों पर कारवाई..

प्रतिनिधि। 21 दिसंबर
गोंदिया। शहर में बढ़ते यातायात एवं नियमों की अनदेखी कर बिगड़ते सिस्टम को पटरी पर लाने ट्राफ़िक पुलिस ने फिर एकबार दोपहिया वाहन चालकों पर अपना चाबुक चलाकर उन्हें सुधरने का मौका दिया है।
20 दिसंबर को गोंदिया शहर में जिला यातायात पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम में पुलिस ने ट्रिपल सीट, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना कागजात व बिना नम्बर प्लेट के वाहन दौड़ाने वालों पर कारवाई कर उनसे दंड स्वरूप हर्जाना व कड़ी सीख के लिए वाहन भी जब्त किए है।
ये विशेष मुहिम पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा एवं एसडीपीओ रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन में ट्राफ़िक पुलिस, शहर पुलिस, ग्रामीण व रामनगर पुलिस ने की है।
यातायात पुलिस के पुलिस निरीक्षक नागेश भास्कर ने बताया कि शहर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर कार्य कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित कर, शहर को एक बेहतर यातायात व्यवस्था देना हमारा कर्तव्य है। दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस टीम मुख्य चौराहों पर तैनात की गई है। यातायात को बाधित करने वालों को नोटिस दिया गया है। सिंग्नल प्रणाली सुचारू रूप से कार्य कर रही है।
शहर में देखने आया कि अनेक दुपहिया वाहन बिना नम्बर प्लेट, बिना लाइसेंस व कागजात के सरपट दौड़ रहे है। नियमों की अनदेखी कर मोबाइल में बात करते हुए वाहन चलाये जा रहे है। ट्रिपल सीट वाहन दौड़ाए जा रहे है। इसी बिगड़ैल सिस्टम को सुधारित कर उन्हें पटरी पर लाने 20 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कारवाई की गई।
इस कारवाई के तहत कुल 281 वाहन चालकों पर विभिन्न प्रकार से कारवाई की गई एवं उनसे 2 लाख 66 हजार 750 रुपये दंड स्वरूप हर्जाना वसूला गया। जबकि 103 वाहन चालकों पर कारवाई कर उनके वाहन जब्त किए गए।
ये कार्रवाई प्रथम दृष्टया समझाईश के तौर पर की गई। अगर नियमों को भंग कर फिर सड़कों पर अव्यवस्थित वाहन चालाते दिखाई देते है तो कार्रवाई सख्त होगी।

Related posts